MPBSE : क्लास 12th नया ब्लू प्रिंट जारी 2021

MPBSE : क्लास 12th नया ब्लू प्रिंट जारी 2021

12th Blueprint 2021, mp board class 12th blueprint 2020-21, Blueprint 2021 Class 12 MP Board, 12th Blueprint 2021 MP Board, MP Board New Blueprint 2021 Class 12, 

माध्यमिक शिक्षा मंडल (mpbse) ने क्लास ट्वेल्थ में पढ़ने वाले छात्रों के लिए ब्लू प्रिंट जारी कर दिया है जारी किया गया ब्लूप्रिंट पुरानी परीक्षा पैटर्न पर आधारित है और साथ ही कोरोनावायरस महामारी के कारण कम किए गए सिलेबस की लिस्ट भी आपको ब्लूप्रिंट के साथ ही देखने को मिलेगी जिससे आप बोर्ड परीक्षा की तैयारी आसानी के साथ कर सकें।
इससे पहले एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर नए परीक्षा पैटर्न के आधार पर ब्लूप्रिंट जारी हुआ था जिसमें हर सब्जेक्ट को तीन इकाइयों में विभाजित किया था तो आप उस ब्लू प्रिंट पर ध्यान ना दें उसको निरस्त कर दिया गया है एमपी बोर्ड ने हाल ही में जो ब्लू प्रिंट जारी किया है क्लास 12th के छात्रों के लिए जो पुराने परीक्षा पैटर्न के आधार पर आप उसी के हिसाब से तैयारी करें। 

एमपी बोर्ड द्वारा जारी किए गए ब्लूप्रिंट को किस प्रकार से आप डाउनलोड कर सकते हैं इसके बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को विस्तार से अवश्य पढ़िए।

MP board क्लास 12th ब्लूप्रिंट डाउनलोड 2021

क्लास 12th का ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के 2 तरीके आपके साथ शेयर करने वाला हूं आपको जो अच्छा लगता है आप उस तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं-

1. एमपी बोर्ड ने क्लास 12th ब्लूप्रिंट को एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://mpbse.nic.in/ पर अपडेट किया है तो आप क्लास ट्वेल्थ ब्लूप्रिंट को डाउनलोड करने के लिए एमपी बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं वहां पर आपको important notice देखने को मिलेंगे जैसा कि आप देख सकते हैं
12th Blueprint 2021, mp board class 12th blueprint 2020-21, Blueprint 2021 Class 12 MP Board, 12th Blueprint 2021 MP Board, MP Board New Blueprint 2021 Class 12,

तो आप देख सकते हैं दूसरे और तीसरे नंबर पर आपको क्लास 10th और 12th के ब्लूप्रिंट देखने को मिलेंगे तो आप क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं

2. क्लास 12th ब्लूप्रिंट को डाउनलोड करने का जो दूसरा तरीका है वो बिल्कुल सिंपल है आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके क्लास 12th ब्लूप्रिंट को आसानी के साथ डाउनलोड कर सकते हैं


MP Board 12th Chemistry Blueprint 2021

12th Physics Blueprint 2021 MP Board

Post a Comment

और नया पुराने