MP बोर्ड 10th और 12th ऐसा आएगा 2021 का पेपर

MP बोर्ड 10th और 12th ऐसा आएगा 2021 का पेपर

MP board exam 2021- एमपी बोर्ड परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव कर दिया है अब MP बोर्ड परीक्षा का पेपर कैसा आएगा कौन-कौन से क्वेश्चन पूछे जाएंगे कैसे पास होंगे यह सभी सवाल स्टूडेंट के दिमाग में चल रहे है तो मैं आपको इस पोस्ट में पूरी जानकारी देने वाला पोस्ट को पूरा ध्यान से अवश्य पढ़ें

MP बोर्ड परीक्षा पैटर्न या पेपर में क्या बदलाव हुआ है

MP board paper pattern 2021- बोर्ड ने हाल ही में क्लास 10 क्लास 12 का ब्लू प्रिंट जारी किया है जिसमें परीक्षा पैटर्न पूरा चेंज कर दिया है अब इस बार बोर्ड परीक्षा पेपर में आपको बड़े-बड़े उत्तर वाले क्वेश्चन देखने को नहीं मिलेंगे और ना आपको निबंध देखने को मिलेगा। हर सब्जेक्ट को तीन भागों में विभाजित किया है जैसे कि अपने ब्लूप्रिंट में देखा होगा और इस बार बोर्ड परीक्षा में आपको 30 अंक के ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे

इस पैटर्न पर होगा 10वीं 12वीं का पेपर तैयार


1. विषय से संबंधित आधारभूत जानकारी के प्रश्न जिनके आधार पर इकाई एवं विषय वस्तु नियत है पूछे जा सकते है।

2. प्रश्नों के प्रकार
वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Objective) 30 प्रतिशत
विषय पर आधारित प्रश्न(Subjective) 30 प्रतिशत 03 अंक 
विश्लेषणात्मक प्रश्न (Analytical) 40 प्रतिशत 04 अंक 
3. विषय पर आधारित एवं विश्लेषणात्मक प्रश्नों में विकल्प इस प्रकार होंगे।
5 -प्रश्नों में से कोई 3 प्रश्न हल करना अनिवार्य है।
6 -प्रश्नों में से कोई भी 4 प्रश्न हल करना अनिवार्य है।
01 अंक

उदाहरण के लिए कक्षा 12वीं हिंदी पैटर्न

MP बोर्ड 10th और 12th ऐसा आएगा 2021 का पेपर


उदाहरण के लिए कक्षा 10वीं हिंदी पैटर्न
MP बोर्ड 10th और 12th ऐसा आएगा 2021 का पेपर


2 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने