MP Board exam form 2021 पूरी जानकारी

MP Board exam form 2021 पूरी जानकारी

MP Board exam form 2021 - एमपी बोर्ड ने ऑफिसयल वेबसाइट mpbse.nic.in पर  Regular और private परीक्षा फॉर्म सत्र 2020-21 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें परीक्षा फीस और परीक्षा फॉर्म की लास्ट डेट के संबंध में पूरी जानकारी दी है कुछ इस प्रकार से -

समस्त प्राचार्य

हाईस्कूल/हायर सेकण्डरी विद्यालय,

मध्यप्रदेश।

विषयः- शैक्षणिक सत्र 2020-21 की परीक्षाओं के लिए परीक्षा आवेदन ऑनलाइन भरने की

तिथि विषयक।

संदर्भ:- मण्डल का पत्र क्रमांक/1830-31/प.स./2020 भोपाल दिनांक 01.10.20201

//-//

शैक्षणिक सत्र 2020-21 की परीक्षाओं हेतु मण्डल से संबंद्धता प्राप्त संस्थाओं में

कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं कक्षाओं में प्रवेश की समस्त प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु मान.

उच्च न्यायालय, जबलपुर द्वारा एम.सी.सी. 1011/2020 दिनांक 27 अगस्त 2020 द्वारा

पारित निर्णय के अनुक्रम में नियमित छात्रों के प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु दिनांक

30.09.2020 तक निर्धारित की गई है।

प्रत्येक विद्यालय में प्रवेशित प्रत्येक छात्र के नामांकन की जानकारी मण्डल की

वेबसाईट www.mpbse.nic.in पर दिनांक 31.10.2020 तक ऑनलाइन भरने की तिथि

निर्धारित | मण्डल की परीक्षा के लिए केवल वही छात्र आवेदन कर सकेगा, जिसका

विद्यालय द्वारा ऑनलाइन नामांकन कराया गया है।

अतः शैक्षणिक सत्र 2020--21 की हाईस्कूल/हायर सेकण्डरी एवं अन्य परीक्षाओं

हेतु नियमित एवं स्वाध्यायी छात्रों के ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र मण्डल की वेबसाईट

www.mpbse.nic.in पर भरने की तिथियाँ निम्नानुसार निर्धारित की जाती है-

1 साधारण शुल्क के साथ

26.10.2020 से 25.11.2020

2 निर्धारित शुल्क के अतिरिक्तरू. 2000/- विलम्ब शुल्क 26.11.2020 से 10.12.2020

3 निर्धारित शुल्क के अतिरिक्तरू. 5000/- विलम्ब शुल्फ 11.12.2020 से 31.12.2020

4 निर्धारित शुल्क के अतिरिक्तरू. 10,000/- विलम्ब शुल्क 01.01.2021 से 31.01.2021

कृपया समस्त मान्यता/सम्बद्धता प्राप्त संस्था प्राचार्य निर्धारित तिथियों में परीक्षा

आवेदन-पत्र भरना सुनिश्चित करें।

MP Board exam form 2021 पूरी जानकारी

MP Board exam form 2021 पूरी जानकारी




Post a Comment

और नया पुराने