धमनी और शिरा में अंतर | study grow

धमनी और शिरा में अंतर |study grow

धमनी और शिरा में क्या-क्या अंतर होते हैं आज हम इसी को लेकर बात करने वाले हैं क्योंकि यह प्रश्न बायोलॉजी की परीक्षा में पूछ लिया जाता है इसलिए यह प्रश्न महत्वपूर्ण प्रश्नों में से एक है धमनी और शिरा में अंतर,
धमनी और शिरा में अंतर | study grow

दोस्तों आप धमनी और शिरा ओ के बारे में तो जानते ही होंगे अगर आप नहीं जानते हैं तो इस पोस्ट को पढ़ें जिसमें पूरी जानकारी दी गई है और साथ में धमनी और शिरा में क्या अंतर होते हैं यह भी जान पाओगे तो आइए देख लेते हैं

धमनी और शिरा में अंतर क्या है

क्र.

धमनी

शिरा

1.

धमनियों में ऑक्सीजन युक्त शुद्ध रक्त बहता है। (अपवाद पलमोनरी धमनी)

शिराओं में ऑक्सीजन हीन रक्त बहता है (अपवाद पल्मोनरी शिरा)

2.

धमनियां शरीर की गहराई में उपस्थित होती है।

शिराएं शरीर की सतह पर स्थित होती हैं।

3.

धमनियों में रक्त अधिक दाव और झटके के साथ वहता है।

शिरा में रक्त धीमी एक समान गति के साथ बहता है

4.

धमनियों की दीवारें मोटी होती हैं।

शिराओं की दीवारें पतली और लचीली होती हैं।

5.

धमनियां गहरे लाल रंग की होती हैं

शिराएं नीले व बैगनी रंग की होती हैं

6.

धमनियों की गुहा सकरी होती है

शिराऔ की गुहा चौड़ी होती है

7.

धमनियां हृदय से अंगों तक रक्त को ले जाती हैं।

शिराएं अंगों से हृदय तक रक्त को लाती हैं।



#Biology
धमनियों एवं शिराओं में अंतर स्पष्ट कीजिए,
धमनी और शिरा में अंतर लिखा हुआ,
नस और धमनी के बीच का अंतर,
धमनी और शिरा में अंतर लिखिए,
धमनी और शिरा में अंतर 5,

Post a Comment

और नया पुराने