नगर पालिका अधिकारी को शिकायत पत्र लिखें सफाई के लिए

नगर पालिका अधिकारी को शिकायत पत्र लिखें सफाई के लिए

नगर पालिका अधिकारी को पत्र लिखे अपनी कॉलोनी में बढ़ती हुई गंदगी की सफाई के लिए , या सड़कों पर बह रहे पानी या नल्ली की मरम्मत हेतु नगर पालिका अधिकारी को पत्र लिखकर मोहल्ले की साफ सफाई करा सकते हैं
नगर पालिका को प्रार्थना पत्र, मोहल्ले की सफाई हेतु स्वास्थ्य अधिकारी को प्रार्थना पत्र, अपने क्षेत्र की सफाई के लिए स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखिए,मोहल्ले की सफाई पर पत्र,
नगर पालिका को प्रार्थना पत्र, मोहल्ले की सफाई हेतु स्वास्थ्य अधिकारी को प्रार्थना पत्र, अपने क्षेत्र की सफाई के लिए स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखिए,मोहल्ले की सफाई पर पत्र,

नगर पालिका अधिकारी को किस प्रकार से पर लिखते हैं वह आज हम उदाहरण के साथ आपको नीचे लिखकर बताएंगे जैसा कि आप नीचे देख सकते हैं उसी के हिसाब से आप नगर पालिका अधिकारी को अपने कॉलोनी की सफाई हेतु पत्र लिख सकते हैं।

नगर पालिका अधिकारी को शिकायत पत्र लिखें सफाई के लिए

सेवा में,
अधिशासी अधिकारी,
नगरपालिका-आरोन।


विषय-गन्दगी की समस्या।


महोदय,
में आपका ध्यान हमारी कॉलोनी में व्याप्त गन्दगी और दुर्दशा की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। इस कॉलोनी में आये हुए 3 वर्ष हो गये लेकिन यहाॅ पर कुछ सड़कें ऐसी हैं, जहाँ पर जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं और जगह जगह पर नालियाँ भी टूटी हुई हैं। उन नालियों में गन्दगी भरी होने के कारण नालियों का पानी सड़कों पर बहता रहता है। जिसके कारण बस्ती वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सफाई कर्मचारियों की लापरवाही के कारण यह मोहल्ला जीता-जागता नरक बना हुआ है। मौसम बदलाव व गन्दगी के कारण मच्छरों का भी प्रकोप हो गया है, जो  बीमारियों को उत्पन्न कर रहे है 
आपसे निवेदन है कि कृपया इस बस्ती की दुर्दशा को देखते हुए इसकी सड़कों की सफाई और नालियों की मरम्मत करवाने का कष्ट करें।...घन्यवाद 
भवदीय
राजकुमार
कॉलोनी नाम- महमूद गंज (आरोन)
दिनांक /08/01/20

हेलो दोस्तों पर आपको यह पोस्ट पसंद आई हैइसे अपने दोस्तों के साथ और शेयर करें।

नगर पालिका को प्रार्थना पत्र, मोहल्ले की सफाई हेतु स्वास्थ्य अधिकारी को प्रार्थना पत्र, अपने क्षेत्र की सफाई के लिए स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखिए,मोहल्ले की सफाई पर पत्र, #studygrow #studygro #application

Post a Comment

और नया पुराने