Guna GK in Hindi | गुना जिले से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न studygro

Guna gk in hindi | गुना जिले से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

Guna GK in Hindi - दोस्तों आज  हम मध्य प्रदेश के गुना जिले के बारे में कुछ महत्पूर्ण प्रश्न उत्तर लेकर आये जो आपको पता होना चाहिए
Guna GK in Hindi | गुना जिले से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
Guna GK in Hindi | गुना जिले से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न, Guna history, Guna GK question, mp Guna GK, Guna history GK,

गुना जिले से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न |Guna gk in hindi 


1. गुना जिले का निर्माण 1948 में हुआ था

2. मध्यप्रदेश का भू अन्वेषण केंद्र गुना में स्थित है

3. 15 अगस्त 2003 को गुना से अलग होकर 46 वा जिला अशोकनगर बना

4. प्राचीन काल में गुना अवंती राज्य का हिस्सा था

5. 18वीं शताब्दी में मराठा के सेनापति संभाजीराव सिंधिया के अधिकार में आ गया था 18वीं शताब्दी में से राधौगढ़ रियासत में मिला लिया गया

6. सन्1857 मैं  पूना  गुना को सिंधिया वंश के नियंत्रण में रखा गया

7. गुना से पार्वती और सिंध कूनो और घोडापछाड नदी निकलती है

8. गुना का विजयपुर क्षेत्र विशेषकर NFL के लिए जाना जाता है जिसका पूरा नाम नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड है यहां पर अमोनिया खाद बनाया जाता है

9. विजयपुर का गेल क्षेत्र LPG गैस का उत्पादन केंद्र है

10. गुना जिले से मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग NH3 शाजापुर से शिवपुरी जाती है वैसे से आगरा मुंबई हाईवे कहते हैं

11. गुना के 8 किलोमीटर दूर बजरंगगढ़ क्षेत्र जो हिंदू और जैन मंदिर से संबंधित है

12. बजरंगगढ़ में किला भी स्थित है

13. बजरंगगढ़ की 1 किलोमीटर दूर बहुत ही प्रसिद्ध 20 भुजी मंदिर है

14. आरोन तहसील में भी एक छोटा सा किला है

15. गुना में सात तहसील आती हैं 1 गुना 2 चाचौड़ा 3 कुंभराज 4 राधौगढ़ 5 आरोन 6 बमोरी 7 मधुसूदनगढ़

16. राधौगढ़ तहसील में किला स्थित है उस किले का युवराज श्रीमान जयवर्धन सिंह जी हैं इनके पिता पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जी हैं यह चौहान वंश के वंशज हैं

17. गुना की एक महत्वपूर्ण मंडी कुंभराज है जो कि धनिया के लिए जानी जाती है

18. गुना जिले की जनसंख्या 1240938 है इसका क्षेत्रफल 6485  वर्ग किलोमीटर है जनसंख्या घनत्व 151 ,लिंगानुपात 885 ,पिन कोड 4731 01

19.गुना जिला ग्वालियर संभाग के अंतर्गत आता है

20. गुना जिले को पांच विकासखंड  है1 गुना 2 बमोरी 3 चाचौड़ा 4 राधौगढ़ 5 आरोन

धार्मिक स्थल
बीस भुजी माता मंदिर पंचमुखी हनुमान आश्रम काइस्ट किंग चर्च जैन मंदिर है हनुमान टेकरी

और घूमने के लिए गोपी सागर डैम है जो बहुत ही सुंदर है  जो कि छोटी-छोटी नाव चलती हैं उसकी सुंदरता को बढ़ाती है आरोन में एक आश्रम है और किला भी है  छोटा सा वो टूटा फूटा पड़ा हुआ है वीरान है

👉 हेलो दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो उसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Post a Comment

और नया पुराने