10th ke baad Arts stream lene ke fayde - सभी छत्र-छात्राओं के पढ़ने का मेन उद्देश्य भविष्य मे कुछ ना कुछ बनने का होता है लेकिन पढ़ाई करते-करते हमें बहुत सारे निर्णय लेने होते हैं जो हमारे करियर को एक सही दिशा देते हैं ऐसे ही क्लास 10th पास करने के बाद में प्रत्येक विद्यार्थी को अपने करियर के संबंध में stream Select करने का एक बड़ा निर्णय लेना होता है और अगर आप 10th क्लास के बाद Arts stream लेने का सोच रहे हैं तो इससे Arts stream लेने के फायदे और नुकसान के बारे में आपको अवश्य जानना चाहिए क्योंकि अगर आप आंख बंद कर कोई भी stream Select कर लोगे तो इसका नुकसान आपको भविष्य में चलकर उठाना पड़ेगा इसलिए प्रत्येक छात्र-छात्राएं 10th क्लास बाद स्ट्रीम सिलेक्टर करते समय अच्छे से पहले उस stream के संबंध में रिसर्च करें और अगर आप आर्ट्स स्ट्रीम के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा ध्यान से अवश्य पढ़ें।
Tablet Of Constant
- Arts Stream मैं कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं
- Arts Stream लेने के फायदे
- Art's stream लेने के नुकसान
- Arts Stream से पांच अच्छी नौकरियां
Arts Stream मैं कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं
छात्रों कक्षा ग्यारहवीं और 12वीं में आर्ट्स स्ट्रीम के छात्र छात्राएं मुख्य पांच विषय के साथ अपनी पढ़ाई जारी रखते है जिनमें से एक main language subject होता है जैसे हिंदी या अंग्रेजी और इसके अलावा 3 से 4 मुख्य विषय होते हैं जैसे - History, Political Science, Economics आदि और इसके अलावा छात्र एक Optional Subject भी ले सकता है जैसे Music या Physical Education या home science यह कुछ ऑप्शनल सब्जेक्ट है और Art stream के सभी विषयों की लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं
Arts stream के मुख्य विषय -
History (इतिहास)
इस विषय में प्राचीन से आधुनिक इतिहास, भारत और विश्व का इतिहास के संबंध में पढ़ने को मिलता है।
Geography (भूगोल)
इस विषय में धरती, आकाश पर्यावरण, जलवायु, मानचित्र आदि के संबंध में पढ़ाया जाता है।
Political Science (राजनीति विज्ञान)
इस विषय में संविधान, कानून व्यवस्था, सरकार की कार्यप्रणाली और राजनीति के संबंध में पढ़ाया जाता है।
Economics (अर्थशास्त्र)
इस विषय में पैसों की समझ, बाज़ार, सरकार की आर्थिक नीतियाँ और व्यापार के संबंध में पढ़ाया जाता है
Sociology (समाजशास्त्र)
इस विषय में समाज, संस्कृति, प्राचीन काल, परिवार और जाति व्यवस्था के संबंध में पढ़ाया जाता है
Psychology (मनोविज्ञान)
इस विषय में मानव मस्तिष्क, व्यवहार और मानसिक
और शारीरिक प्रतिक्रियाओं के संबंध में पढ़ाया जाता है
Philosophy (दर्शनशास्त्र)
इस विषय में जीवन, नैतिकता, विचारधारा और सोच समझ का अध्ययन कराया जाता है
Launguage Subject (भाषा के विषय)
- Hindi
- English
- Sanskrit
- Urdu
- Punjabi
- अन्य क्षेत्रीय भाषाएँ
Optional Subject (वैकल्पिक विषय)
Home Science (गृह विज्ञान)
Fine Arts (कला – चित्रकला, मूर्तिकला)
Music (संगीत – वोकल या इंस्ट्रुमेंटल)
Legal Studies (कानून का परिचय)
Physical Education (शारीरिक शिक्षा)
Media Studies / Journalism (पत्रकारिता व मीडिया)
Arts Stream लेने के फायदे
छात्रों अगर आप Art stream लेने का सोच रहे हैं और Art stream लेने से क्या-क्या फायदे हैं या Art stream लेने के बाद क्या-क्या बन सकते हैं इसके बारे में भी हम विस्तार से समझने वाले हैं छात्रों अगर आप कक्षा ग्यारहवीं Art stream लेकर अपनी पढ़ाई जारी रखते हैं तो आप सरकार द्वारा निकालने वाली सरकारी नौकरी की Vacancy में अप्लाई कर सकते हैं जैसे - Police, Railway, SSC, Patwari, लेकिन कुछ वैकेंसी विशेष Subject या Diploma/ degree के छात्रों के लिए होती है उनमें अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं और Arts stream लेकर आप निम्न फील्ड में अपना कैरियर बना सकते हैं।
Best Career Options Arts के छात्रों के लिए
IAS officer
IPS officer
IFS
UPSC, SSC, PCS Exam
Banking Exams
Lowyer
Journalism (Print, TV, Digital)
Mass Communication
Teacher
Railway
Police
Patwari
Fashion Designing
Interior designer
Music
Dance
Content Writing . etc
Art's stream लेने के नुकसान
अच्छा तो आप Art stream लेकर क्या-क्या नहीं बन सकते हैं या Arts stream लेने से आपको क्या-क्या नुकसान उठाने पड़ेंगे इसके संबंध में भी जानना बहुत आवश्यक है छात्रों अगर आपको कक्षा गरहवीं में Arts stream लेकर पढ़ाई करेंगे तो आप भविष्य में Doctor, Medical , Engeneering , Chartered Account, pilot आदि फील्ड में अपना करियर नहीं बना सकते हैं इसलिए अगर आपको सपना Medical या engineer फील्ड में जाने का है तो आप Art stream कौ ना सेलेक्ट करके Science Stream के साथ अपनी पढ़ाई जारी रखें और कोई भी stream Select करने से पहले आपको अपने करियर के बारे में डिसाइड कर लेना चहिए कि भविष्य में आपको क्या बना है इसके बाद stream Select करना चहिए।
Arts Stream से पांच अच्छी नौकरियां
आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए 5 सबसे अच्छी नौकरियों के बारे में बताने वाला हूं जिसमें पैसे के साथ-साथ आपके पास पावर और इज्जत भी आपको मिलेगी और समाज के लोग आप पर गर्व करेंगे तो पांच नौकरी कुछ कुछ इस प्रकार से हैं -
- IAS Officer
- IPS officer
- Professor / Teacher
- Lowyer
- Journalism
Note - छात्रों हमें उम्मीद है की आपको आर्ट्स स्ट्रीम के संबंध में यह जानकारी पसंद आई होगी और अपने दोस्तों को जरुर शेयर करें और इसी प्रकार की जानकारी के लिए studygro वेबसाइट पर आते रहें।