नमस्कार दोस्तों आज हम MP board class 12 biology varshik paper 2024 answer key लेकर आए हैं अगर आप कक्षा 12वीं जीव विज्ञान वार्षिक पेपर के उत्तर खोज रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए यहां पर आपको कक्षा 12वीं जीव विज्ञान पेपर के सभी प्रश्नों के उत्तर आपको मिलने वाले हैं क्योंकि अधिकतर छात्र पेपर देने के बाद में घर पर आकर अपने मन की संतुष्टि के लिए घर पर आकर मिलकर देखते हैं की कितने उत्तर हमारे सही थे और कितने गलत थे तो आप नीचे दिए गए क्लास 12th बायोलॉजी वार्षिक पेपर सॉल्यूशन से आप सही उत्तर देख कर मिलान कर सकते हैं
MP board क्लास 12th बायोलॉजी वार्षिक पेपर सॉल्यूशन 2024 | Class 12th biology paper Answer key
1. सही विकल्प चुनकर लिखिए:
(i) भ्रूणपोष (आवृतबीजी) में कितने क्रोमोसोम होते हैं?
(a) n (अगुणित)
(६) 3n (त्रिगुणित)
(b) 2n (द्विगुणित)
(d) 4n (चतुर्गुणित)
Answer - 3n (त्रिगुणित
(ii) बीज में अवशिष्ट बीजाण्डकाय को क्या कहा जाता है?
(a) नाभिका
(c) निभार्ग
(b) अन्तःकवच
(d) परिभ्रूणपोष
Answer -परिभ्रूणपोष
(iii) सिकल सेल एनीमिया (दात्र कोशिका अरक्तता) में ग्लूटेमिक अम्ल वैलीन द्वारा प्रतिस्थापित हो जाता है। निम्नलिखित में कौन-सा एक त्रिक कूट वैलीन के लिए है ?
(a) GGG
(c) GAAT
(b) AAG
(d) GUG
Ans. Coming soon
(iv) मलेरिया के मच्छर द्वारा रुधिर में निर्मुक्त उत्पाद जो ठण्ड तथा बुखार उत्पन्न करता है-
(a) हीमैदिन
(c) हीमोजोइन
(b) स्कफनर्स बिन्दु
(d) हीमोटॉक्सिन
3
Answer - हीमोजोइन
(v) ऐगारोज जेल इलेक्ट्रोफोरेसिस में डी.एन.ए. अणुओं का विलगन किस आधार पर होता है?
(a) केवल आवेश
(b) केवल आयतन
(b) केवल माप (आकार)
(d) आवेश और आकार
Answer - केवल माप (आकार)
(vi) माइकोराइजा उदाहरण है -
(a) परजीविता
(c) सहोपकारिता
(b) सहभोजिता
(d) अपघटक
Answer -(c) सहोपकारिता
एक टिप्पणी भेजें