MP board New admit card 2024 - छात्रों काफी दिनों से एमपी बोर्ड प्रवेश पत्र को लेकर लाखों छात्र इंतजार कर रहे थे तो फाइनली हाल ही में कक्षा दसवीं और कक्षा 12वीं के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं अगर आप भी एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं प्रवेश पत्र 2024 डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको कहीं और भड़काने की आवश्यकता नहीं है आपको इस पोस्ट को पूरा ध्यान से अवश्य पढ़ाना है हम यहां पर आपको एक-एक स्टेप्स बताने वाले हैं जिससे आप आसानी के साथ अपना कक्षा दसवीं और कक्षा 12वीं का प्रवेश पत्र या admit card अपने मोबाइल फोन से सिर्फ 1 मिनट के अंदर 2 क्लिक में डाउनलोड कर सकते हैं तो चलिए छात्रों अब हम जान लेते हैं
MP board न्यू प्रवेश पत्र जारी 2024 / MP board admit card 2024
एमपी बोर्ड द्वारा इस बार कक्षा दसवीं और कक्षा 12वीं के जो एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं उसमें छात्र की जानकारी के साथ-साथ एडमिट कार्ड में फोटो के नीचे आपको एक कर कोड देखने को मिलेगा तो इस बार कुछ अलग तरीके से एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं जब आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करोगे और देखोगे तो आपको फोटो के नीचे आपको एक कर कोड देखने को मिलेगा तो आपको अपना एडमिट कार्ड या प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करना है चलिए जान लेते हैं
MP board प्रवेश पत्र डाउनलोड कैसे करें
एमपी बोर्ड कक्षा दसवीं और कक्षा 12वीं के नए प्रवेश पत्र 2024 डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दी गई कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है -
1. सबसे पहले आपको एमपी ऑनलाइन की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है
2. इसके बाद में होम पेज पर आपको examination enrollment form ऑप्शन देखने को मिलेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
3. इसके बाद में आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जहां पर आपको main exam admit card 2024 की लिंक देखने को मिलेगी जिस पर आपको क्लिक कर देना है
4. इसके बाद में आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जहां पर आपके सामने दो कॉलम आएंगे जिसमें से पहले वाले में आपको आवेदन क्रमांक/application number डाल देना है और इसके बाद में आपको दूसरे कॉलम में कैप्चा कोड सॉल्व करके डाल देना है
5. छात्रों यह सभी जानकारी सही-सही भरने के पश्चात आपको Submit बटन पर क्लिक कर देना है और आपके सामने कक्षा दसवीं प्रवेश पत्र 2024 डाउनलोड हो जाएगा जिसे आप पीडीएफ फॉर्मेट पर सेव कर सकते हैं।
बोर्ड परीक्षा 2024 को लेकर जारी आवश्यक निर्देश
।। किसी भी प्रकार के मानमिता को दूर करने हेतु उमर किशोर हेल्पलाइन के होली (14425) पर कल करें तथा अकादमिक मानसिकता के समाधान हेतु मंडल तो देस्यालाइन क 100 2330175 से परामर्श प्राप्त कर सकते है।
2. परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार का विषय संसोधन मान्य नहीं किया जावेगा।
3. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रातः 08:00 बजे एवं परीक्षा का में प्रातः 08:30 बजे तक उपस्थित डोना अनिवार्य होगा किसी भी कशा में परोक्षा कथा में आठ 06:40 बजे के पश्चात मात्र को प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
4. इस वर्ष DMR लौट कांया पृष्ठछ युक्त उत्तर पुस्तिकाएं दी जा रही है इन उत्तर पुस्तिकाओं में अगस्त जानकारी शीट पर बाल पन (काले अथवा नीले) ती गोला कर भरी जाए। अभिभावक अपने बस्तो को कोविद-19 संक्रमण से बचने के लिए उन द्वारा काली जाने ठाली सावधानियों के में आनकारी देह भी सुनिश्चित कशी कि नके वर सीगार ना हो।
अभिभावक अपने बस्तो को कोविद-19 संक्रमण से बचने के लिए उन द्वारा काली जाने ठाली सावधानियों के में आनकारी देह भी सुनिश्चित कशी कि नके वर सीगार ना हो।
और आगे के दिशा निर्देश आप अपने एडमिट कार्ड में देख सकते हैं नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर लें
एक टिप्पणी भेजें