विमर्श पोर्टल प्रश्न बैंक 2023-24 | Vimarsh Portal prashn Bank 2024

विमर्श पोर्टल प्रश्न बैंक 2023-24 | Vimarsh Portal prashn Bank 2024


Vimarsh portal prashn Bank 2023-24 :- हेलो छात्रों अगर आप विमर्श पोर्टल प्रश्न बैंक 2024 (vimarsh portal prashn Bank 2023-24 ) गूगल ढूंढ ढूंढ कर थक गए हैं तो कोई बात नहीं Studygro.com द्वारा आपके प्रश्न बैंक को लेकर सही और स्पष्ट जानकारी मिलने वाली है और कैसे आपको कक्षा नवी 10वीं 11वीं और 12वीं की प्रश्न बैंक की पीडीएफ कैसे डाउनलोड करना है आज हम इस पोस्ट में बताने वाले है
विमर्श पोर्टल प्रश्न बैंक 2023-24 | Vimarsh Portal prashn Bank 2024


और अक्सर कई सारे ऐसे विद्यार्थी होंगे जो पूछते हैं क्या प्रश्न बैंक से पेपर बनकर आता है या प्रश्न बैंक में से ही पेपर आता है तो उन छात्रों के लिए भी हम बताने वाले हैं प्रश्न बैंक हमारे लिए किस हद तक और कितने अंक अर्जित करने तक सही रहेगी हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं सो अगर आप भी एमपी बोर्ड कक्षा नवी से 12वीं के छात्र है तो ध्यान से इस पूरे आर्टिकल को पढ़ लीजिए-


विमर्श पोर्टल प्रश्न बैंक 2023-24 | Vimarsh Portal prashn Bank 2024

विमर्श पोर्टल पर जारी होने वाली प्रश्न बैंक लोक शिक्षण संचनालय द्वारा जारी की जाती है विमर्श पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट vimarsh.mp.gov.in/ पर , कक्षा नवी 10वीं 11वीं और 12वीं की प्रश्न बैंक मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के अनुभवी शिक्षकों द्वारा प्रश्न बैंक तैयार की जाती है यह प्रश्न बैंक के महत्वपूर्ण सिलेबस और ब्लूप्रिंट पेपर पैटर्न को ध्यान में रखते हुए प्रश्न बैंकों को तैयार किया जाता है जिससे जो छात्र पढ़ने में कमजोर है पूरा सिलेबस नहीं कर पाते हैं तो उन छात्रों को पास होने में मदद मिल सके और जो छात्र अच्छे पढ़ रहे हैं उनको भी महत्वपूर्ण प्रश्नों की जानकारी मिल सके इसलिए लोक शिक्षण संचनालय द्वारा विमर्श पोर्टल पर प्रश्न बैंक की जारी की जाती है।

विमर्श पोर्टल पर प्रश्न बैंक 2024 डाउनलोड कैसे करें

विमर्श पोर्टल पर जारी की गई कक्षा नवी 10वीं 11वीं और 12वीं के सभी विषयों की प्रश्न बैंक PDF download करने के लिए आपको कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं है आप एक क्लिक में कोई सी भी पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं यहां से।

विमर्श पोर्टल प्रश्न बैंक 2024 कब आएंगी

छात्रों एमपी बोर्ड के छात्रों के लिए प्रतिवर्ष प्रश्न बैंक की सारी की जाती है लेकिन सत्र 2023-24 के लिए अभी तक विमर्श पोर्टल पर प्रश्न बैंक की जारी नहीं हो पाई है इसलिए निश्चिंत रहें अभी आप अपने सिलेबस को ध्यान में रखते हुए तैयारी करें और पूरा सिलेबस कंप्लीट करें प्रश्न बैंक लगभग नवंबर लास्ट तक जारी की जा सकती है । 

प्रश्न बैंक विमर्श पोर्टल से कैसे डाउनलोड करें।

छात्रों विमर्श पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट से प्रश्न बैंक डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है -

1. सर्वप्रथम आपको विमर्श पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।

2. इसके बाद में आपको प्रश्न बैंक वाले पेज पर चले जाना है।

3. इसके बाद में आपको अपनी क्लास सिलेक्ट कर लेना है

4. आपके सामने उसे क्लास की सभी विषयों की प्रश्न बैंक पीडीएफ आ जाएंगी आपको जो डाउनलोड करना है कर सकते हैं।

Note:- छात्रों मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें।

Post a Comment

और नया पुराने