MP board varshik Pariksha time table 2024:- नमस्कार प्यारे छात्रों स्वागत है आपका study grow वेबसाइट पर , छात्रों माध्यमिक शिक्षा मंडल MPBSE मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा कक्षा 10 की और कक्षा 12 वीं वार्षिक परीक्षा टाइम टेबल 2024 जारी कर दिया है आप सभी विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है लेकिन एक बुरी खबर भी है क्लास 10th और क्लास 12th की इस वर्ष वार्षिक परीक्षा जल्दी आयोजित कराई जाएंगी किस दिन से आपके पेपर शुरू होने वाले हैं क्लास 10th की और क्लास ट्वेल्थ की आज हमें पोस्ट में एमपी बोर्ड द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल टाइम टेबल के माध्यम से बताने वाले हैं अगर आप भी एमपी बोर्ड टाइम टेबल 2023-24 देखना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए अति महत्वपूर्ण होने वाली है तो चलिए देख लेते हैं।
एमपी बोर्ड वार्षिक परीक्षा कब से होंगी 2024
एमपी बोर्ड कक्षा दसवीं वार्षिक परीक्षा 2023 24 5 फरवरी से शुरू होने वाली जबकि क्लास 12th की वार्षिक परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होने वाली है इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल 1 महीने पहले वार्षिक परीक्षा आयोजित करने वाला है इसलिए आपको तैयारी पर ध्यान देना चाहिए
ऑफिशल नोटिफिकेशन अनुसार
प्राचार्य
समस्त शासकीय एवं मान्यता प्राप्त अशासकीय
हायर सेकेण्डरी एवं हा.से. व्यावसायिक / हाईस्कूल / शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण / विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डी.पी.एस.ई.) प्रशिक्षण संस्थान (म.प्र.)
विषय:- मण्डल द्वारा संचालित वर्ष 2024 की परीक्षाओं के परीक्षा कार्यक्रम ।
1. माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल की वर्ष 2024 की हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी / शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण एवं विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डी.पी.एस.ई.) के परीक्षा कार्यक्रम संलग्न प्रेषित किए जा रहे हैं।
2. कृपया परीक्षा कार्यक्रमों को शाला के बाहर नोटिस बोर्ड पर परीक्षार्थियों के सूचनार्थ ऐसे स्थान पर चस्पा करने की व्यवस्था करें, जहां इन्हें सर्व संबंधित जन सुविधापूर्वक देख सकें। कक्षा अध्यापक द्वारा शाला के सबंधित परीक्षार्थियों को उनसे संबंधित परीक्षा विषय, प्रश्न-पत्र दिनाँक, दिवस और समय अंकित करवाने की व्यवस्था करें।
मण्डल द्वारा संचालित समस्त परीक्षाएँ प्रातः 9.00 से 12.00 बजे के मध्य परीक्षा कार्यक्रमानुसार सम्पन्न होगी। कृपया इसकी सूचना परीक्षार्थियों को विशेष रूप से अंकित करवा दें। प्रत्येक परीक्षार्थी को उसकी परीक्षा का पूर्ण कार्यक्रम एवं समय ज्ञात हो, इसका कृपया विशेष ध्यान दें स्मरण
रहे कि नियमित / स्वाध्यायी / दृष्टिहीन, मूकबधिर (दिव्यांग) परीक्षार्थियों की परीक्षाएँ समान रूप से एक ही तिथि,
दिवस एवं समय में सम्पन्न होगी परीक्षा कार्यक्रम मण्डल की वेबसाईट www.mpbse.nic.in पर भी देखे जा सकते हैं
ConversionConversion EmoticonEmoticon