15 अगस्त भाषण 2023 सभी का दिल खुश कर देगा [15 August bhashan]

15 अगस्त भाषण 2023 सभी का दिल खुश कर देगा [15 August bhashan]

15 August bhashan 2023- हेलो दोस्तों 15 अगस्त भाषण (15 August bhashan) को लेकर चर्चा करने वाले हैं जैसा कि आप सभी जानते हैं 15 अगस्त पर प्रतियोगिता परीक्षाओं में कई सारे विद्यार्थी भाग लेते हैं 15 अगस्त की पर कविता बोलते हैं, 15 अगस्त के लिए भाषण बोलते हैं या अगर आपको मंच पर खड़ा कर दिया जाता है कुछ बोलने के लिए कहा जाता है 15 अगस्त पर तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है हम आपके लिए जोशीला 15 अगस्त भाषण (15 August bhashan) लेकर आएं इस भाषण को अगर आप स्कूल कॉलेज मैं बोलोगे तो तालियां बजाने से अपने आप को कोई रोक नहीं पाएगा 

15 अगस्त भाषण 2023 सभी का दिल खुश कर देगा  [15 August bhashan]


15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के नाम से भी जाना जाता है और कुछ विद्यार्थी ऐसे भी हैं जिन्हें जानकारी नहीं होगी कि 15 अगस्त क्यों मनाया जाता है आज हम इस पोस्ट में 15 अगस्त के बारे में जाने वाले हैं और 15 अगस्त भाषण (15 August bhashan in Hindi) आपको बताने वाले हैं तो चलिए देख लेते हैं।


15 अगस्त क्यों मनाते हैं।

15 अगस्त क्यों मनाया जाता है या 15 अगस्त मनाने के पीछे क्या उद्देश्य है अगर आप जानना चाहते हैं तो ध्यान से पढ़ें।

हमारा भारत 15 अगस्त 1947 से पहले अंग्रेजों का गुलाम हुआ करता था हमारे देश पर ब्रिटिश शासन लागू है था या कहें अंग्रेजों की हुकूमत चलती थी लेकिन 15 अगस्त 1947 को हमारा देश गुलाबी की जंजीरों को तोड़ते हुए पूर्ण रूप से आजाद हो गया था इसलिए हम प्रतिवर्ष पूरे देश में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते हैं इस आजादी की लड़ाई में ना जाने कितने स्वतंत्रता सेनानियों ने प्राणों का बलिदान दिया। 


15 अगस्त पर भाषण || 15 August speech in Hindi

सम्मानीय मुख्य अतिथि एवं शिक्षक गण और यहां पर उपस्थित सभी भाइयों और बहनों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

मैं बड़ा भाग्यशाली हूं आप सभी के बीच में और इस मंच पर मुझे बोलने का मौका मिला है 


15 अगस्त 1947 को इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया है क्योंकि 15 अगस्त 1947 से पहले हमारा भारत देश अंग्रेजों का गुलाम था अंग्रेजों की हुकूमत चलती थी लेकिन एक दिन ऐसा आया जब भारत गुलामी की जंजीरों को तोड़कर पूर्ण रूप से आजाद हो गया जिसे हम 15 अगस्त के रूप में प्रति वर्ष पूरे देश में राष्ट्रीय ध्वज फेराकर मिठाइयां बांट कर बड़े हर्ष के साथ मनाते हैं।


लेकिन इस आजादी के लिए न जाने कितने स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए हमें और हमारे देश को आजाद कराने के लिए, इसलिए हम सभी को उन स्वतंत्रता सेनानियों को याद करना चाहिए और उनको नमन करना चाहिए जिनकी वजह से हम आजाद भारत के आजाद नागरिक हैं और हमारा कर्तव्य है भारत की अखंडता और स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए अगर हमें अपने प्राण भी निछावर करना पड़े तो हम पीछे नहीं हटेंगे




जय हिंद जय भारत


Writer By Bj 

Note:- हमें उम्मीद है कि आपको 15 अगस्त भाषण पसंद आया होगा जिससे आप स्कूल कॉलेज मैं 15 अगस्त पर बोल सकते हैं अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें। और हमें कमेंट करके बताएं।




Post a Comment

और नया पुराने