[मध्य प्रदेश] ओपन बुक से होंगी वार्षिक परीक्षा 2022 क्या है फैसला ?

[मध्य प्रदेश] ओपन बुक से होंगी वार्षिक परीक्षा 2022 क्या है फैसला ?

मध्यप्रदेश में पिछली बार की तरह फिर से देने लगा है कोरोनावायरस दस्तक इसको पूरा असर आने वाली परीक्षाओं पर पड़ने वाला है कोरोनावायरस ने छात्रों की बढ़ाई चिंताएं सभी छात्र असमंजस की स्थिति में बने हुए हैं क्या परीक्षाएं इस बार भी पिछली बार की तरह आगे स्थगित होंगी या फिर आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर छात्रों को पास किया जाएगा आखिर क्या है सरकार का निर्णय यह सवाल अब छात्रों के दिमाग में खटक ने लगे हैं तो चलिए इस पोस्ट में हम आपके सभी सवालों के जवाब जा लेते हैं-
MP open book exam News 2022 | [मध्य प्रदेश] ओपन बुक से होंगी वार्षिक परीक्षा 2022, कोरोनावायरस ने छात्रों की बढ़ाई मुश्किलें वार्षिक परीक्षाएं स्थगित


समाचार पत्रों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार "उच्च शिक्षा मार्च में होने वाली वार्षिक परीक्षाएं अब मई से जून के बीच में होंगी" जैसे कि आप ऊपर दिए गए न्यूज़पेपर की हेडलाइंस को देख सकते हैं। और उसके नीचे लिखा है ओपन बुक पैटर्न और ऑफलाइन परीक्षा पर निर्णय 15 जनवरी को लिया जाएगा यह जो खबर है मध्य प्रदेश कॉलेज के छात्रों के लिए है तो जो मध्य प्रदेश कॉलेज की वार्षिक परीक्षाएं मार्च में आयोजित होनी थी अब वह मई से जून के बीच आयोजित होंगी
और वार्षिक परीक्षा को ऑफलाइन आयोजित कराया जाएगा या फिर ओपन बुक माध्यम से घर से परीक्षाएं कराई जाएंगी इसका जो निर्णय है वह 15 जनवरी तक लिया जाएगा और जब भी इसका निर्णय आएगा तो आपको इसकी जानकारी studygro.com वेबसाइट पर दे दी जाएगी यहां से आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

MP board 10वीं और 12वीं परीक्षा का क्या होगा ?

एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं के छात्रों की बोर्ड परीक्षाएं 17 - 18 फरवरी से आयोजित होने वाली है और कोरोनावायरस का जो प्रभाव है अभी से दिखना शुरू हो गया है क्या ऐसे में एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं भी स्थगित होगी या फिर नहीं होंगी या फिर ओपन बुक माध्यम से ली जाएंगी अगर आपके दिमाग में यह सवाल चल रहा है तो मैं आपको जानकारी के लिए बता देता हूं।
एमपी बोर्ड द्वारा अभी ऐसी कोई भी जानकारी या नोटिफिकेशन नहीं आया है 10th और 12th की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का या फिर ओपन बुक से आयोजित कराने का ऐसा कोई भी नोटिफिकेशन नहीं आया है इसलिए आप अपनी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी पूरे ध्यान से करें क्योंकि अब आप की बोर्ड परीक्षाओं की डेट जो है वह नजदीक आ रही है अगर आपकी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कोई भी अपडेट आएगा तो आपको हम हमारे इस वेबसाइट पर सूचित करते रहेंगे और साथ में आपकी तैयारी के लिए इंपोर्टेंट क्वेश्चन और कुछ इंपॉर्टेंट सलूशन भी हम उपलब्ध कराते रहेंगे इसलिए आप Studygro.com वेबसाइट पर चेक करते रहे।

Note- छात्रों हर दिन शिक्षा से जुड़े अपडेट, Study material और बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित जानकारी के लिए Studygro.com पर आते रहे।

1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने