MP board reduced syllabus 2021-22 class 10th
Class 10th New syllabus 2021-22- दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं मध्यप्रदेश सरकार ने 6th - 12th तक की कक्षाओं के लिये स्कूल ओपन कर दिये हैं साथ ही monthly test का आयोजन भी प्रारम्भ कर दिया है। परीक्षाएं आयोजित करने का भरोसा भी दिया है किंतु covid 19 के चलते अवरुद्ध हुई इन दो सालों में पढ़ाई तो हुई नहीं है ऐसे में विद्यार्थियो के सामने कम समय की परीक्षा की तैयारी करने की बड़ी समस्या है जिसे हल करने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 9th , 10th, 11th , 12th कक्षाओं का syllabus reduced कर दिया है जिससे कम syllabus में से तैयारी करना आसान रहेगा। अब आप ये जानना चाहते होंगे कि आपकी class का किस किस विषय का कितना कितना syllabus reduced कर दिया गया है। हम आपको 9th - 12th तक कि सभी कक्षाओं का reduced syllabus बतायेगें । आज की इस पोस्ट में हम आपको कक्षा 10th का reduced syllabus दिखा रहे हैं।
MP board reduced syllabus 2021-22 class 10th-
10वी कक्षा के सभी विषयों में से माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जो syllabus reduced किया है उसकी विस्तृत जानकारी हम नीचे दे रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें