MP board त्रैमासिक परीक्षा पेपर 2021-22 ऐसे ही आएंगे - PDF download

MP board त्रैमासिक परीक्षा पेपर 2021-22 ऐसे ही आएंगे - PDF download

MP board Trimasik Pariksha Paper 2021-22- दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं क्लास 9th 10th 11th 12th त्रैमासिक परीक्षा का पेपर कैसा आने वाला है अगर आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ें।
MP board Trimasik Pariksha Paper 2021-22 PDF download | क्लास 9th 10th 11th 12th त्रैमासिक परीक्षा का पेपर download, All subject trimasik paper

हेलो छात्रों जैसा कि आप सभी जानते हैं लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा हाल ही में त्रैमासिक परीक्षा को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें क्लास 9th 10th 11th 12th के सभी छात्रों  Time Table दिया है अगर आपने डाउनलोड नहीं किया है तो यहां पर क्लिक करके डाउनलोड करें। 
और तेरी मासिक परीक्षा के पेपर को लेकर सभी छात्र जानना चाहते हैं की पेपर कैसा आने वाला है और इसको लेकर गूगल पर सर्च भी कर रहे हैं तो आपको कहीं और भटकने की जरूरत नहीं है आपको यहां पर में पूरी जानकारी देने वाला है

MP board त्रैमासिक परीक्षा पेपर कैसा आएगा 

सत्र 2021-22 के लिये हाई/हायर सेकेण्डरी परीक्षा हेतु
प्रश्न पत्र का प्रारूप एवं अंक विभाजन की रूप रेखा (80 अंक के लिये)

1 अंक के प्रश्नों की संख्या-कुल 5 प्रश्न (32-उपप्रश्न) x प्रत्येक पर 01 अंक = कुल 32 अंक (Objective)

2 अंक के प्रश्नों की संख्या-कुल 10 प्रश्न x प्रत्येक पर 02 अंक = कुल 20 अंक ( (Subjective)

3 अंक के प्रश्नों की संख्या-कुल 04 प्रश्न X प्रत्येक पर 03 अंक = कुल 12 अंक ( (Subjective)

4 अंक के प्रश्नों की संख्या-कुल 04 प्रश्न X प्रत्येक पर 04 अंक = कुल 16 अंक (Analytical)

हाई/हायर सेकेण्डरी  Trimasik Paper 2021-22 
Hindi
English
Science
Social science
Sanskrit
Mathematics
Other Subjects
Biology
Chemistry
Physics
Mathematics
Other Subjects

यह सभी पेपर ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र प्रारूप के अनुसार आएंगे।


कुल प्रश्नों की संख्या 23 कुल अंक 80

विशिष्ट निर्देश
1. त्रैमासिक परीक्षा में पाठ्यक्रम में से कम किये गए भाग से प्रश्न नही पूछे जायेंगे।
कम किए गए पाठ्यक्रम को देखने के लिए यहां क्लिक करें





4 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने