MP board class 9th हिन्दी अगस्त मासिक टेस्ट full solution 2021
Hindi masik test - दोस्तों आज हम आपके लिए अगस्त माह में आयोजित होने वाले कक्षा 9वी का मासिक टेस्ट solution लेकर आए हैं फ्रेंड्स यदि आप 9वी कक्षा के हिंदी विषय का मासिक टेस्ट सॉल्यूशन गूगल पर सर्च कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आ गए हैं हम आपके लिए hindi के सभी प्रश्नों के उत्तर उपलब्ध कराएंगे। तो आप इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़ें।
हिन्दी मासिक टेस्ट कक्षा 9 , माह अगस्त
प्रश्न 1. सही विकल्प लिखिये-
1 हकीकत में किस्मत किसे कहते हैं?
उत्तर- मेहनत
2. अब्राहम लिंकन ने पत्र किसके नाम लिखा था?
उत्तर - शिक्षक
3. रिक्त स्थानों की पूर्ति करो-
1. "रन फ़ॉर यूनिटी " मैराथन दौड़………km लम्बी थी।
उत्तर- 30
2. विश्व का सबसे बड़ा अंतरिक्ष संस्थान ………है।
उत्तर- इसरो
प्रश्न 3. सत्य/असत्य लिखिये-
1. हरि घास में चलना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है।
उत्तर- सत्य
2. शहर के निवासियों को गैस की रोटियां तथा गिलास भर लस्सी ही चाहिए जिससे वे खुश हो जाएं।
उत्तर- असत्य
प्रश्न 4. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य या एक शब्द में लिखिये-
1. दिए गए शब्दों पर आधारित मुहावरों का वाक्यों में प्रयोग कीजिए-
बिल्ली , सांप , ऊँट
1. वह खुद झूठ बोलता है और दूसरों को सत्यता का पाठ पढता है इसे ही कहते हैं सो चूहे कहकर बिल्ली हज को चली।
2. उधार लौटाने के नाम पर उसे सांप सूँघ गया।
3. समय खराब चल रहा हो तो ऊंट पर बैठे इंसान को भी कुत्ता काट लेता है।
प्रश्न 5. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
1. भारतीय जबान के बारे में दो तीन वाक्य लिखिये-
उत्तर- 1. वह सीमा पर हर समय तैनात रहते हैं।
2. देश रक्षा के लिये प्राण न्योछावर कर देते हैं।
3. उन्हें अपने घर व गांव से दूर रहना पड़ता है।
2. नीचे लिखे स्वादानुसार आपको जो व्यंजन पसन्द हो उसका नाम लिखिये-
मीठा, नमकीन, खट्टा
उत्तर- मीठा - गुलाब जामुन
नमकीन- सेओ
खट्टा- चाट
Note- दोस्तों इसे आप अपने स्वाद अनुसार करें।
प्रश्न 6. कल्पना करें कि आप मंगल गृह पर है सरल शब्दों में अपनी कल्पना को कलम बद्ध कीजिए।
उत्तर- हमारी कल्पना अनुसार हम मंगलग्रह पर पहुचते ही हम अपनी सफलता में खुश होकर झूमेंगे। वहाँ पर घूमेंगे और वैज्ञानिक तथ्यों की सत्यता जानने का प्रयास करेंगे। वहाँ की प्रत्येक चीज को ध्यानपूर्वक देखेंगे और उनकी फोटो लेंगे।तथा स्वयं की सेल्फी तो जरूर लेंगे।
Note- इस प्रश्न का उत्तर भी आप अपने शब्दों और परिकल्पना के अनुसार लिख सकते हैं।
प्रश्न 7. अपने मित्र को जन्मदिन की बधाई देते हुए पत्र लिखिए।
66,गुलाबगंज
गुना
दिनांक- 27 ,8, 2021
प्रिय मित्र
सप्रेम नमस्ते
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई हो, मुझे कल ही तुम्हारा निमन्त्रण पत्र मिला।तुम्हारा जन्मदिन हम सबके लिये बहुत खास है में स्वयं भी तुम्हारे जन्म दिन पर जरूर आता यदि मेरी परीक्षाएं न होती तो किन्तु परीक्षाओं के कारण में वहाँ आने में असमर्थ हूं। परीक्षाएं समाप्त होते ही में तुमसे मिलने अवश्य आऊंगा अभी के लिये मुझे क्षमा करना।
मेरे औऱ मेरे परिवार की ओर से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं ।मेरी ईश्वर से यही प्रार्थना है कि तुम्हारी हर कामना पूरी हो।
तुम्हारा मित्र
आशीष
Note - दोस्तों यदि आपको हमारे द्वारा दिया गया यह हल पसन्द आया हो तो इसे अपने दोस्तों से जरूर शेयर करें और उनकी हेल्प करें तथा हमें कमेन्ट करें और फीडबेक देना न भूलें।
एक टिप्पणी भेजें