MP board ओपन बुक एग्जाम 2021 घर पर होंगी वार्षिक परीक्षा

MP board open book exam latest news 2021 घर पर होंगी वार्षिक परीक्षा

Open book exam news 2021- एमपी बोर्ड के 9th और 11th की वार्षिक परीक्षा open book exam प्रणाली के माध्यम से होंगी। अब क्लास 9th और 11th की वार्षिक परीक्षा घर पर ओपन बुक परीक्षा प्रणाली के माध्यम से होंगी स्कूल शिक्षा विभाग के राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार ने जानकारी देते हुए कहा है लगातार कोरोनावायरस संक्रमण बढ़ने की स्थिति में छात्रों की परीक्षाएं ऑफलाइन स्कूलों में नहीं कराई जा सकती हैं 

लगातार फैल रही कोरोनावायरस महामारी के कारण मंत्री इंदर सिंह परमार द्वारा जानकारी दी गई है क्लास 9th और 11th के छात्रों की परीक्षाएं open book से कराई जाएंगी जिसमें छात्रों को घर पर प्रश्न पत्र उपलब्ध करा दिए जाएंगे और उपलब्ध कराए गए क्वेश्चन पेपर को हल करके उत्तर पुस्तिका को अपने स्कूल में जमा कराना होगा।

Class 9th और 11th ओपन बुक एग्जाम कब होंगे।

क्लास 9वी और 11वीं की वार्षिक परीक्षा के टाइम टेबल में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा आपकी जो ओपन बुक परीक्षा ली जाएंगी बे जारी किए गए टाइम टेबल के अनुसार ही ले जाएंगी 12 अप्रैल से आप की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। परीक्षा की तैयारी कर ली गई हैं बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण मंत्री इंदर सिंह परमार ने कक्षा नवी और ग्यारहवीं की परीक्षा ओपन बुक प्रणाली से लेने का फैसला लिया है


Trending post

Post a Comment

और नया पुराने