Vimarsh Portal : क्लास 9th और 11th रिजल्ट 2021
Class 9th result 2021, MP board class 11th result 2021 check kare, MP vimarsh Portal result 2021,
क्लास 9th और 11th के सभी छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो आप का रिजल्ट कब जारी किया जाएगा और कहां से आप अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं इसके संबंध में आपको जानकारी देने वाले हैं अगर आप क्लास 9th और 11th के छात्र हैं तो इस पोस्ट को पूरा ध्यान से अवश्य पढ़िए।
कोरोनावायरस संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ने के कारण 9th 11th की परीक्षाओं को ओपन बुक पद्धति से लेने का फैसला किया था लेकिन आंकड़ा और भी ज्यादा बढ़ता जा रहा था इस कारण से एमपी की सरकार ने यह फैसला लिया कि छात्रों को बिना परीक्षा के पास किया जाए हालांकि कुछ जिलों में ओपन बुक से कुछ पेपर छात्रों ने हल भी कर लिए थे। लेकिन बाद में आदेश जारी किया जिसमें छात्रों को जानकारी दी जिसमें बताया गया 9th और 11th के छात्रों की परीक्षा अब आयोजित नहीं होंगी रिवीजन टेस्ट और अर्धवार्षिक की परीक्षाओं के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा।
क्लास 9th और 11th रिजल्ट 2021
क्लास 9th और 11th का रिजल्ट किस दिन जारी किया जाएगा। इसके बारे में आप जरूर जानना चाहते होंगे लेकिन अभी 9th और 11th रिजल्ट को लेकर कोई ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी नहीं की गई है संभावित तौर पर 30 अप्रैल तक आपको इसके संबंध में जानकारी मिल सकती है आपको अपने रिजल्ट को लेकर थोड़ा और इंतजार करना होगा। अगर आप का रिजल्ट आ जाएगा तो आप किस प्रकार से अपने रिजल्ट को चेक करेंगे इसके लिए आप आप नीचे की पोस्ट पढ़ें।
MP board क्लास 9th और 11th रिजल्ट 2021 कैसे देखें
एमपी बोर्ड क्लास 9th और 11th के छात्रों का रिजल्ट कहां से देख सकते हैं और किस प्रकार से देख सकते हैं इसके बारे में भी हम जान लेते हैं 9th और 11th के छात्रों का रिजल्ट स्कूल द्वारा विमर्श पोर्टल पर अपलोड किया जाता है तो आप अपने रिजल्ट को विमर्श पोर्टल से देख सकते हैं और क्लास नाइंथ और इलेवंथ के छात्रों का रिजल्ट जैसे ही जारी किया जाएगा तो आपको नीचे लिंक मिल जाएगी डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं
विमर्श पोर्टल पर जारी क्लास 9 रिजल्ट 2021
विमर्श पोर्टल पर जारी क्लास 11th रिजल्ट 2021
Direct link-
http://vimarsh.mp.gov.in/(S(0zmrv4wwe0t25f35x1tkhqun))/result/home.aspx
एक टिप्पणी भेजें