New Class 11th physics blueprint 2020-21 MP Board
MP board में पढ़ने वाले class 11 के सभी छात्रों के लिए शिक्षण संचनालय मध्य प्रदेश द्वारा blueprint जारी कर दिया है लेकिन आपको इस पोस्ट में हम क्लास 11th के फिजिक्स सब्जेक्ट का ब्लूप्रिंट बताने वाले हैं और इस फिजिक्स के ब्लूप्रिंट में से कौन से पाठ में से कितने अंक का पूछा जाएगा यह जानकारी इस पोस्ट में देने वाले हैं और साथ में आपको यह भी बताएंगे कि किस प्रकार से आप परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।
Class 11th physics blueprint 2020-21
लोक शिक्षण संचालनालय प्रदेश भोपाल द्वारा क्लास 11th के लिए जारी किए गए ब्लूप्रिंट में से आप फिजिक्स का ब्लूप्रिंट नीचे देख सकते हैं जिसमें आपको एक एक चैप्टर की डिटेल दी गई है किस चैप्टर में से कितने अंक प्रश्नन पूछा जाएगा यह जानकारी आप नीचे दी गई ब्लू प्रिंट में आसानी से देेेख सकते हैंClass 11th के सभी सब्जेक्ट का ब्लूप्रिंट की पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें- click here
Blueprint के आधार पर परीक्षा की तैयारी कैसे करें
blueprint परीक्षा की तैयारी को और भी आसान बना देता है blueprint के जरिए हम समझ पाते हैं की किस इकाई में से कितने अंक का प्रश्न पूछे जाने वाला है और कितने ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन पूछे जाने वाले हैं जिससे उसी आधार पर हम इकाई की तैयारी करते हैं जैसे उदाहरण के लिए इकाई 1 ( मात्रक और मापन ) में से कुल 6 अंक का पूछा जाएगा जिसमें से एक एक अंक के 2 प्रश्न और 2 अंक के दो प्रश्न पूछे जाएंगे
तो आप इस इकाई में से एक-एक अंक के प्रश्न और दो-दो अंक मैं पूछे जाने वाले प्रश्नों की तैयारी कर सकते हैं इसी प्रकार से आप सभी इकाई की तैयारी करें जिससे आप अधिक से अधिक मार्क्स परीक्षा में लेकर आ सके।
Tags, Class 11 Physics Blue Print 2020-21, physics blueprint download class 11, Class 11 Blueprint 2021 MP Board, Blueprint of Physics Class 11 2021
ConversionConversion EmoticonEmoticon