Vimarsh Portal पर जारी प्रश्न बैंक 2021 डाउनलोड कैसे करें

Vimarsh Portal पर जारी प्रश्न बैंक 2021 डाउनलोड कैसे करें

MP vimarsh portal question bank 2021, विमर्श पोर्टल प्रश्न बैंक डाउनलोड 2021, class 10th question bank, class 12th question bank, class 9 question bank, class 11th question bank 

MP विमर्श पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट (www.vimarsh.mp.gov.in) पर क्लास 9th, 10th, 11th, 12th के प्रश्न बैंक जारी किए गए हैं जो सत्र 2020 21 की परीक्षाओं के लिए किए गए हैं विमर्श पोर्टल पर जारी किए गए प्रश्न बैंक से आपको परीक्षा में बहुत फायदा मिलेगा और विमर्श पोर्टल पर जारी की गई इस प्रश्न बैंक की खास बात यह है कि साथ में प्रश्न बैंक का सलूशन भी दिया है तो आपको ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन के आंसर के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी 
अगर आप भी सत्र 2020 21 मैं क्लास 9th, 10th, 11th, 12th की परीक्षा देने वाले हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए हम स्टेप बाय स्टेप सभी प्रश्न बैंक डाउनलोड करना बताने वाले हैं।

विमर्श पोर्टल पर जारी प्रश्न बैंक 2021 डाउनलोड करें

विमर्श पोर्टल पर जारी प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करके हर क्लास के प्रश्न बैंक pdf आसानी के साथ डाउनलोड कर पाओगे

1. सबसे पहले आपको विमर्श पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट www.vimarsh.mp.gov.in पर जाना है
Vimarsh Portal पर जारी प्रश्न बैंक 2021 डाउनलोड कैसे करें MP vimarsh portal question bank 2021, विमर्श पोर्टल प्रश्न बैंक डाउनलोड 2021, class 10th question bank, class 12th question bank, class 9 question bank, class 11th question bank

2. जब आप विमर्श पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाओगे तो आपको नीचे इस प्रकार कि लिंक मिलेगी जैसा कि आप नीचेेे इमेज में देख सकते हैं। इस लिंक पर आप को क्लिक कर देना है

Vimarsh Portal पर जारी प्रश्न बैंक 2021 डाउनलोड कैसे करें MP vimarsh portal question bank 2021, विमर्श पोर्टल प्रश्न बैंक डाउनलोड 2021, class 10th question bank, class 12th question bank, class 9 question bank, class 11th question bank

3. इसके बाद में नीचे दी गई इमेज अनुसार पेज ओपन होगा जिसमें आपको class name वाले आइकन पर क्लिक करना हैै।

Vimarsh Portal पर जारी प्रश्न बैंक 2021 डाउनलोड कैसे करें MP vimarsh portal question bank 2021, विमर्श पोर्टल प्रश्न बैंक डाउनलोड 2021, class 10th question bank, class 12th question bank, class 9 question bank, class 11th question bank
4. class name आइकन पर क्लिक करनेेे के बाद आप जिस क्लास में भी है वह आपको सिलेक्ट कर लेना है।
Vimarsh Portal पर जारी प्रश्न बैंक 2021 डाउनलोड कैसे करें MP vimarsh portal question bank 2021, विमर्श पोर्टल प्रश्न बैंक डाउनलोड 2021, class 10th question bank, class 12th question bank, class 9 question bank, class 11th question bank

5. जब आप अपनी क्लास सिलेक्टट कर लेंगे तो आपकेेे सामने सभी सब्जेक्ट की लिंक खुल कर आ जाएगी जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं।
Vimarsh Portal पर जारी प्रश्न बैंक 2021 डाउनलोड कैसे करें MP vimarsh portal question bank 2021, विमर्श पोर्टल प्रश्न बैंक डाउनलोड 2021, class 10th question bank, class 12th question bank, class 9 question bank, class 11th question bank

6. आप जिस सब्जेक्ट की प्रश्न बैंक डाउनलोड करना चाहते हैं उस सब्जेक्ट के सामने question bank वाले कॉलम में click to view पर क्लिक करके आप आसानी के साथ क्वेश्चन बैंक डाउनलोड कर सकते हैं 

यह भी पढ़ें:-


Note- जिस सब्जेक्ट के आगे not uploaded लिखा है वह प्रश्न बैंक अभी अपडेट नहीं हुई है कुछ समय बाद अपडेट हो जाएगी इसके बाद आप डाउनलोड कर पाओगे।

दोस्तों अगर आपको पोस्ट पसंद आया इस पोस्ट को अपनी फ्रेंड के साथ अवश्य शेयर करें, और कमेंट करके अपनी राय अवश्य दें।

3 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने