MP board Time Table 2021 पुनः संशोधित

MP board Time Table 2021 class 12th पुनः संशोधित

MP board : एमपी बोर्ड ने क्लास 12th के टाइम टेबल में एक बार फिर से संशोधन किया है इस संशोधन को एमपी बोर्ड द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में नीचे देख सकते हैं

MP board Time Table 2021 पुनः संशोधित


प्रति.
प्राचार्य
समस्त शासकीय एवं मान्यता प्राप्त अशासकीय
हायर सेकेण्डरी एवं हा0से0 व्यावसायिक/हाईस्कूल/शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण/
विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डी.पी.एस.ई.) प्रशिक्षण संस्थान (म.प्र.)
विषयः-मण्डल द्वारा संचालित वर्ष 2021 की परीक्षाओं के परीक्षा कार्यक्रम।
संदर्भ:- मण्डल का पत्र क्रमांक 1977-78/प.स./2021 दिनांक 18.03.20211

माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल की वर्ष 2021 की हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी/हायर सेकेण्डरी
व्यावसायिक पाठ्यक्रम परीक्षा के संशोधित परीक्षा कार्यक्रम पत्र क्रमांक 1977-78/प.स./2021 दिनांक
18.03.2021 को जारी किया गया है। उक्त के अनुक्रम में हायर सेकण्डरी परीक्षा सामान्य भाषा मराठी विषय की
परीक्षा दिनांक 05.05.2021 दिन बुधवार को विशिष्ट उर्दू एवं सामान्य उर्दू के साथ आयोजित की जावेगी। संबंधित
संस्था प्राचार्य समस्त परीक्षार्थियों को अवगत कराना सुनिश्चित करे।

Note - ऑफिशल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें

यह भी पढ़ें:-

Post a Comment

और नया पुराने