MP board time table 2021 class 10 and 12
MP Board Time Table 2021 Class 12thMP Board Time Table 2021 Class 10
MP board time table 2021- MP board हर बार बोर्ड परीक्षाएं मार्च में शुरू करता था लेकिन इस बार कोरोनावायरस महामारी के कारण 30 अप्रैल से MP बोर्ड परीक्षा शुरू होने वाली है और एमपी बोर्ड हर बार दिसंबर माह में बोर्ड एग्जाम के लिए time table जारी कर देता था लेकिन इस बार कोरोनावायरस महामारी के कारण अभी तक एमपी बोर्ड ने time table जाारी नहीं किया है। तो MP board time table कब तक जारी करेगा इसके संबंध में पूरी जानकारी हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले तो आप इस पोस्ट को पूरा ध्यान से अवश्य पढ़ें।
MP board time table 2021 कब जारी होगा
एमपी बोर्ड हर बार दिसंबर के पहले हफ्ते में टाइम टेबल जारी कर देता था लेकिन इस बार कोरोनावायरस से अभी तक टाइम टेबल जारी नहीं किया गया है लेकिन एमपी बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि 29 जनवरी को परीक्षा समिति की बैठक हुई इसके बाद ही Time Table जारी किया जाएगा जो आपका बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल है वह फरवरी माह में जारी किया जाएगा।
Time table download
एमपी बोर्ड में कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों का टाइम टेबल जारी कर दिया है नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर ले।
MP board परीक्षा 2021 में बदलाव
आपको निम्न प्रकार से एमपी बोर्ड परीक्षा 2021 में आपको बदलाव देखने को मिलेंगे-
1. MP board इस बार कोरोनावायरस महामारी की वजह से बोर्ड परीक्षा दो बार आयोजित करेगा पहली परीक्षा 30 अप्रैल से 15 मई तक चलेंगी और दूसरी परीक्षा 1 जुलाई से 15 जुलाई तक चलेंगी।
2. इस वर्ष विषयों में कमी होने के कारण आप की बोर्ड परीक्षा 35 दिन तक आयोजित होती थी लेकिन अब 16 दिन तक ही चलेंगीं।
3. इस बार MP बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आने में भी कम समय लगेगा।
5. इस बार बोर्ड परीक्षा का पेपर का पैटर्न पूरा चेंज हो चुका है अगर आपने न्यू पेपर का पैटर्न नहीं देखा है तो यहां से देखें।
Class 10th के लिए:-
Class 12th के लिए:-
12th
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें