MP Board अर्धवार्षिक परीक्षा time table 2020-21 9th से 12th

MP Board अर्धवार्षिक परीक्षा time table 2020-21 9th से 12th

एमपी बोर्ड ने 9 से 12 तक के सभी छात्रों के लिए अर्धवार्षिक परीक्षा टाइम टेबल 2020 21 जारी कर दिया है तो जो आपकी 9वी से 12वीं तक की अर्धवार्षिक की परीक्षा रिवीजन टेस्ट के रूप में होने वाली है  जो सभी छात्रों के लिए अनिवार्य रूप से देना है तो जो एमपी बोर्ड द्वारा ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया गया है उसको आप पढ़ सकते हैं उसमें सभी जानकारी दी गई है कि आपकी जो अर्धवार्षिक परीक्षा होने वाली है वो किस प्रकार से होगी।


ऑफिशल नोटिफिकेशन 

लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश

गौतम नगर भोपाल-462021

दूरभाष-0755-2583659 फैक्स-0755-2583651 ई-मेल cpibhopa nic.in

क्रमांक/समग्र/105/2020/2672

भोपाल, दिनांक 12.11.2020

प्रति,

1. जिला शिक्षा अधिकारी 2. प्राचार्य हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल

समस्त जिले म.प्र.।

समस्त शासकीय विद्यालय

विषय- शासकीय शालाओं के कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों का रिवीजन टेस्ट।

---00---

कोविड-19 संक्रमण के कारण इस शैक्षणिक सत्र में पठनपाठन की प्रक्रिया में व्यापक

बदलाव आया है। विद्यार्थियों के अध्ययन की निरंतरता के दृष्टिगत विभाग द्वारा निम्नानुसार

कार्यवाही की गई-

.

DigiLEP- जिन विद्यार्थियों के पास स्मार्ट फोन उपलब्ध थे, उनके व्हाट्सएप ग्रुप

बनाकर कक्षावार, विषयवार वीडियो 21 अप्रैल से आज दिनॉक तक निरंतर प्रतिदिन

प्रेषित किये जा रहे है

मध्य प्रदेश दूरदर्शन के माध्यम से 11 मई से कक्षा 10वीं एवं 12वीं के लिये तथा 21

मई से कक्षा 9वीं से 11वीं के लिए भी 1 घण्टा प्रति कक्षा प्रतिदिन, वर्तमान में 5 घंटे

प्रतिदिन के मान से सप्ताह में 5 दिन सोमवार से शुक्रवार नियमित रूप से प्रसारण

किया जा रहा है।

हमारा घर हमारा विद्यालय -दिनांक 18 जुलाई से विद्यार्थियों को घर पर ही विद्यालय

की तरह अध्ययन करने हेतु सामग्री एवं समय-सारणी प्रदान की गई है।

• ऐसे विद्यार्थी जिनके पास डिजिटल साधन उपलब्ध नही थे उनके लिए ग्राम पंचायत में

उपलब्ध टी.व्ही. के माध्यम से दूरदर्शन द्वारा प्रसारित शैक्षिक कार्यक्रम “क्लासरूम"

विद्यार्थियों को दिखाने हेतु निर्देश दिये गये थे।

समस्या समाधान- दिनॉक 21 सितम्बर से कक्षा 9वीं से 12वीं के स्कूल आंशिक रूप

से खोले गये है। विद्यार्थी को अपने अभिभावकों की लिखित सहमति से पढ़ाई में आने

वाली समस्याओं के समाधान हेतु शाला में उपस्थित होने एवं शिक्षकों से मार्गदर्शन

प्राप्त किये जाने के निर्देश दिये गये है।

• ऑनलाईन कक्षाओं का संचालन -शिक्षकों द्वारा ऑनलाईन कक्षाओं का संचालन भी

किया जा रहा है।

उपरोक्त माध्यमों से विद्यार्थियों द्वारा किए गए अध्ययन के रिवीजन टेस्ट दिनांक 20

नवंबर से आरंम्भ होकर 28 नवंबर 2020 तक संचालित होगें-

• टेस्ट हेतु संलग्न सूची अनुसार कक्षा वार एवं विषयवार प्रश्नपत्र विमर्श पोर्टल पर

दिनांक 17 नवंबर 2020 तक अपलोड किए जाएंगें। सूची के अतिरिक्त अन्य विषयों के

प्रश्नपत्र स्थानीय स्तर पर शाला के शिक्षकों द्वारा तैयार किए जाएंगें ।

• परीक्षा के संबंध में 19 नवंबर 2020 को समस्त शिक्षक अपनी कक्षा के विद्यार्थियों के

माता पिता के साथ अभिभावक शिक्षक बैठक (Parent Teacher Meet) आयोजित

करेगें। यह बैठक ऑनलाईन एवं ऑफ लाईन दोनों तरह से की जाएगी। जो

अभिभावक ऑनलाईन नहीं जुड़ सकते हैं उनसे ऑफलाईन चर्चा करेंगें।

• शिक्षक, विद्यार्थियों एवं उनके पालकों को सूचित करेगें कि अब परीक्षाओं का समय

निकट होने से नियमित अध्ययन अतिआवश्यक है।

• दिनांक 20 नवंबर से 28 नवंबर तक कराये जा रहे रिवीजन टेस्ट सभी विद्यार्थियों के

लिए अनिवार्य होंगें।

• विद्यालय द्वारा इन प्रश्नपत्रों को डाउनलोड करके निर्धारित दिनांक को टेस्ट कराया

जाएगा।

• इस टेस्ट में विद्यार्थी किताबो के साथ प्रश्न-पत्र हल कर सकेगे। यदि विद्यार्थी चाहें

तो वे घर मे बैठकर भी प्रश्न-पत्र हल करके ला सकेगें। जो विद्यार्थी घर से टेस्ट

करके लाना चाहते हैं वे अगले दिन आकर उत्तर-पुस्तिका जमा करके उस दिन का

पेपर ले जा सकेगें।

• जहाँ विद्यार्थी शाला में परीक्षा देंगें वहाँ प्राचार्य एवं शिक्षकों का यह दायित्व होगा कि

वे कोविड 19 संक्रमण से बचाव की समस्त व्यवस्थाएं यथा मारक, सेनिटाइजर, सोशल

डिस्टेंसिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगें।

• इस रिवीजन टेस्ट का रिकॉर्ड उसी तरह रखा जाएगा जिस तरह अर्द्धवार्षिक परीक्षा

का रखा जाता है। इस टेस्ट के अंक वार्षिक परीक्षा परिणाम में सम्मिलित किए

जाएंगें। अतः गंभीरता पूर्वक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगें।

• शिक्षकों द्वारा 30 नवंबर तक विद्यार्थियों की कॉपी जॉचकर विद्यार्थियों का 30 नवंबर

2020 को उनकी कॉपी दिखाई जायेगी। प्रश्न-पत्र हल करने में विद्यार्थियों द्वारा की

गई त्रुटियो के संबंध में समझाया जाएगा।

• विद्यालय का परिणाम प्राचार्यों द्वारा विमर्श-पोर्टल पर 5 दिसंबर तक प्रविष्ट करना

अनिवार्य होगा।

• समयसीमा में समस्त विद्यालय कार्यवाही सुनिश्चित करें।

संलग्न:- (1) समयसारणी, (2) उपलब्ध कराये जाने वाली प्रश्न-पत्रों (3) ऐसे प्रश्न-पत्रो

MP Board अर्धवार्षिक परीक्षा टाइम टेबल 2020-21

कक्षा 9वी और 10वीं अर्धवार्षिक परीक्षा टाइम टेबल

MP Board अर्धवार्षिक परीक्षा time table 2020-21 9th से 12th
कक्षा 11वी और 12वीं अर्धवार्षिक परीक्षा टाइम टेबल
MP Board अर्धवार्षिक परीक्षा time table 2020-21 9th से 12th


टाइम टेबल डाउनलोड करें


Tags, MP Board exam 2021, MP Board Timetable, MP Board update,

3 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने