हमारे study grow YouTube चैनल को SUBSCRIBE कर लो जिससे शिक्षा से संबंधित सभी वीडियो को नोटिफिकेशन ऑफ को मिलता रहेगा
math symbols name in hindi /मैथ सिंबल नाम इन हिंदी
(1) + = जोड़
(2) -- = घटाव
(3) × = गुणा
(4) ÷ = भाग
(5) % = प्रतिशत
(6) ∵ = चूंकि
(7) ∴ = इसलिए
(8) ∆ = त्रिभुज
(9) Ω = ओम
(10) ∞ = अनंत
(11) π = पाई
(12) ω = ओमेगा
(13) ° = अंश
(14) ⊥ = लंब
(15) θ = थीटा
(16) Φ = फाई
(17) β = बीटा
(18) = = बराबर
(19) ≠ = बराबर नहीं है
(20) √ = वर्गमूल
(21) ? = प्रश्न वाचक
(22) α = अल्फा
(23) ∥ = समांतर
(24) ~ = समरुप है
(25) : = अनुपात
(26) : : = समानुपात
(27) ^ = और
(28) ! = फैक्टोरियल
(29) f = फलन
(30) @ = की दर से
(31) ; = जैसा कि
(32) / = प्रति
(33) ( ) = छोटा कोष्टक
(34) { } = मझला कोष्टक
(35) [ ] = बड़ा कोष्टक
(36) > = से बड़ा
(37) < = से छोटा
(38) ≈ = लगभग
(39) ³√ = घनमूल
(40) τ = ताऊ
(41) ≌ = सर्वागसम
(42) ∀ = सभी के लिए
(43) ∃ = अस्तित्व मे है
(44) ∄ = अस्तित्व मे नहीं है
(45) ∠ = कोण
(46) ∑ = सिग्मा
(47) Ψ = साई
(48) δ = डेल्टा
(49) λ = लैम्डा
(50) ∦ = समांतर नहीं है
(51) ≁ = समरूप नहीं हैं
(52) d/dx = अवकलन
(53) ∩ = समुच्चयों का सर्वनिष्ठ
(54) ∪ = समुच्चयो का सम्मिलन
(55) iff = केवल और केवल यदि
(56) ∈ = सदस्य है!
(57) ∉ = सदस्य नहीं हैं
(58) def = परिभाषा
(59) μ = म्यूं
(60) ∫ = समाकल
(61) ⊂ = उपसमुच्चय है
(62) ⇒ = संकेत करता है
(63) I l = मापांक
(64) ' = मिनट
(65) " = सेकंड
Tags,math symbols in hindi,Mathematical symbols pdf,mathematical symbols with name,मैथ सिंबल नाम इन हिंदी PDF,Signs and symbols,
हेलो दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी है तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करें अपने दोस्तों के साथ।
आपकी मेहनत रंग लायी
जवाब देंहटाएंमुझे ये पोस्ट बहुत पसंद आयी
Hindi numbers
एक टिप्पणी भेजें