69000 shikshak bharti result 2020: दोस्तों स्वागत है आपका study grow website में, उत्तर प्रदेश 69000 शिक्षक भर्ती का परिणाम घोषित कर दिया गया है इस परीक्षा में अगर आप ने भी भाग लिया था तो आप अपना रिजल्ट किस प्रकार से चेक कर सकते हैं वह सभी हमने इस पोस्ट में विस्तार से बताया है और इसके अलावा पूरा टोटल रिजल्ट और कट ऑफ इस पोस्ट के माध्यम से आपको बता रहे हैं
atrexam: 69000 shikshak bharti result 2020 LIVE |
69000 shikshak bharti result 2020
उत्तर प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया है लेकिन परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना result बुधवार से वेबसाइट पर देख पाएंगे। परीक्षा के लिए पंजीकृत 431466 अभ्यर्थियों में से कुल 409530 अभ्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। इनमें से 146060 (35.66 प्रतिशत) अभ्यार्थियों ने सफलता हासिल की हैं। इनमें से general वर्ग के 36614, OBC के 84868, SC वर्ग के 24308 और ST वर्ग के 270 अभ्यर्थी पास हैं।
69000 shikshak bharti result कट ऑफ
कितने नंबर लाना आवश्यक : पिछले सप्ताह बुधवार को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती 60-65 प्रतिशत अंकों के आधार पर तीन महीने के अंदर करने का आदेश दिया गया था। आदेश के मुताबिक general वर्ग के अभ्यर्थियों को 150 में 65 फीसदी और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 60 फीसदी अंक लाने होंगे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया था कि कोर्ट के निर्णय के नियम अनुसार एक सप्ताह के भीतर 69000 शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया सुनिश्चित कराएं। लिखित परीक्षा की अंतिम उत्तरमाला भी शनिवार को जारी कर दी गई थी।
परीक्षा में 3 प्रश्न ऐसे थे कोर्स के बाहर से पूछे गए थे तो सभी
अभ्यर्थियों को 3 अंक मिल सकते हैं क्योंकि इस पर आगे कोई विवाद ना हो
69000 shikshak bharti result 2020 LIVE
नीचे दी गई ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप अपने आवश्यक डिटेल डालकर बुधवार से अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं अगर आपको कोई दिक्कत आती है तो हमें कमेंट जरूर करें।
Click here - result live
नोट - इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इससे वह भी अपना रिजल्ट देख सके धन्यवाद।
एक टिप्पणी भेजें