Board exam Cancel 2025 - नमस्कार छात्रों hmpv virus मैं जब से इंडिया में दस्तक दी है तब से बहुत-सारे विद्यार्थियों के दिमाग में एक ही सवाल आ रहा है क्या वार्षिक परीक्षाएं कैंसिल हो जाएगी और अधिकतर विद्यार्थी हमें बोर्ड परीक्षा और Hmpv virus किस संबंध में मैसेज भेज रहे हैं तो छात्रों आज किस पोस्ट में हम आपको यही जानकारी देने वाले हैं क्या Hmpv virus से बोर्ड परीक्षाओं यह वार्षिक परीक्षाओं पर इसका क्या असर पड़ेगा क्या COVID 19 की तरह ही वार्षिक परीक्षा कैंसिल हो जाएंगी तो चलिए छात्रों आपके सारे Doubt मैं क्लियर कर देता हूं।
Hmpv virus से वार्षिक परीक्षा 2025 होगी प्रभावित
HMPV Virus : (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) इन दिनों दुनियाभर में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है और अब इंडिया में भी एचएमपीवी वायरस ने दस्तक दे दी है अब लोगों के दिमाग में सिर्फ एक ही प्रश्न उठ रहा है कहीं यह एचएमपीवी वायरस COVID 19 की तरह न फैल जाए और छात्र अपनी वार्षिक परीक्षाओं को लेकर भी परेशान हैं
जैसा कि आप जानते हैं क्लास 9th 10th 11th 12th की वार्षिक परीक्षाएं फरवरी- मार्च महीने में आयोजित कराई जा रही है क्या Hmpv virus का प्रभाव वार्षिक परीक्षा पर पड़ेगा अभी इसको लेकर गवर्नमेंट की तरफ से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है की Hmpv virus का प्रभाव आपकी वार्षिक परीक्षाओं पर पड़ेगा या नहीं आप सभी बोर्ड परीक्षा या वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी करते रहे। आपकी वार्षिक परीक्षाएं जारी किए गए टाइम टेबल के अनुसार ही आयोजित की जायेंगी अगर Hmpv virus के मरीज ज्यादा बढ़ाते हैं और वार्षिक परीक्षाओं पर इसका प्रभाव पड़ता है तो हम आपको अपडेट करते रहेंगे लेकिन आप अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान केंद्रित करें।
एक टिप्पणी भेजें