Class 10th math trimasik question paper - कक्षा 10वी गणित त्रैमासिक पेपर 2024 के संबंध में अगर आप Google पर खोज रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि हम आपको इस पोस्ट में कक्षा 10वी संस्कृत त्रैमासिक पेपर की तैयारी के लिए imp Study Material लेकर आए हैं जिससे आप अपने क्लास 10th Sanskrit trimasik question paper 2024 की अच्छी सी तैयारी कर सकते हैं ।
और आपको इस पोस्ट में बताने वाले हैं कि आपका क्लास 10th गणित त्रैमासिक पेपर 2024 कैसा आने वाला है और कौन-कौन से सवाल आपको करने चाहिए यह सभी जानकारी हम cass 10th math trimasik question paper के इस article में आपको बताने वाले हैं।
Class 10th math trimasik question paper 2024 PDF, Solution / कक्षा 10 गणित त्रैमासिक पेपर
त्रैमासिक परीक्षा 2024 - 25
कक्षा - 10वीं
विषय - गणित
समय - 3 घण्टे पूर्णांक - 75
निर्देशः
1. सभी प्रश्न अनिवार्य है।
2. निर्देश अनुसार प्रश्नों केउतर हल करें। 3. प्रश्न क्रमांक 1 से 5 वस्तुनिष्ठ प्रश्न है। जिनके लिए 1 × 30 अंक निर्धारित है।
4. प्रश्न क्रमांक 6 से 17 तक प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है।
5. प्रश्न क्रमांक 18 से 20 तक प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है।
6. प्रश्न क्रमांक 21 से 23 तक प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का है।
प्र.01 सही विकल्प चुनिए ।
1. 6 और 20 का HCF होगा: 1×6=6
(a) 3
(b) 4
(c) 2
(d) -4
2.. बहुपद x²- 3 के शून्यक होंगे :
(a) ±vl
(b) +3
(c) 3
(d) 9.
3. यदि द्विघात बहुपद x² + bx + c के शून्यक व और 3 हो, तो aẞ का मान होगा:
a) c/a
(b) a/c
(c)-c/a
(d) (- b) / a
4. बहुपद 6x ^ 2 + 13x + 7 की घात होगी-
(a) 0
(b) 1
(c) 2'
(d) 3
5. A.P.: 13, 10,7..... का 30 वां पद है:
(a) 100
(b) 80
(c)-74
(d)-84
6. किसी AABC में DE|| AB तथा CD = 3cm EC = 4cm BE = 6 cm तब DA होगा:
(a) 7.5 cm
(b) 3 cml
(c) 4.5 cm
(d) 6 cm
प्र. 02 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-
1.2 एक संख्या है। (परिमेय, अपरिमेय)
1 * 6 = 6
2. समीकरण 2x + y = k में यदि x = 2 y = 1 हो तो का मान.. होगा | (-5, 5)
3. एक समीकरण P(x) = 0 जहाँ P(x) घात 2 का बहुपद हो,
है।
(द्विघात, त्रिघात)
समीकरण कहलाती
4. दो बहुपदों का गुणनफल एक होता है। (बहुपंद, बहुपद नही)
5. समरूप त्रिभुज के संगत कोण होते हैं। (बराबर / असमान)
6. बिन्दु (4,5)... चतुर्थांश में स्थित है। (प्रथम, द्वितीय)
Note - इस वीडियो में कक्षा 10 गणित त्रैमासिक पेपर 2024 की तैयारी के लिए imp Study Material, नमूना प्रश्न पत्र, पुरानी त्रैमासिक के महत्वपूर्ण प्रश्न शामिल है उनकी अच्छी सी तैयारी करके। और अपनी तरफ से भी पूरी तैयारी करें
एक टिप्पणी भेजें