MP board Science Objective question class 10 PDF
Science Objective Questions PDF in Hindi,Class 10th science objective question 2021 in hindi, Science objective question Class 10, साइंस ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पर आज की पोस्ट में हम आपके लिए क्लास 10th Science सब्जेक्ट के important objective question लेकर आए हैं जो कि आपकी अर्द्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है
अगर आप क्लास 10th में पढ़ने वाले छात्र हैं तो हम आपके लिए कुछ साइंस सब्जेक्ट के important objective question बताने वाले हैं यह क्वेश्चन परीक्षा अध्ययन के प्रैक्टिस सेट के हैं इन्हें आप अवश्य पढ़ें ये important objective question मात्र अनुभव द्वारा निकाले गए हैं जरूरी नहीं है कि आप इन पर ही निर्भर रहें। इसके अलावा भी आप पूरी तैयारी करें।
MP board Science Objective question class 10
1. एक शब्द उत्तर दीजिए-
(i) जब किसी यौगिक से ऑक्सीजन की क्षति होती है, तब यह अभिक्रिया क्या कहलाती है ?
उत्तर -अपचयन
(ii) अम्ल एवं क्षारों की अभिक्रिया से क्या बनता है?
उत्तर - लवण एवं जल
(iii) आनुवंशिक लक्षणों के वाहक क्या कहलाते हैं ?
उत्तर - जीन्स
(iv) लेंस की क्षमता के लिए सूत्र लिखिए।
उत्तर - लेंस की क्षमता (P)= 1/f(मीटर में)
(v) रेफ्रीजरेशन (शीतलन) तथा अग्निशमन में उपयोगी कार्बनिक यौगिक का नाम लिखिए।
उत्तर - क्लोरो-फ्लोरो कार्बन
2. सही विकल्प चुनिए-
1. पादपों में फ्लोएम उत्तरदायी है
(i) जल का वहन
(ii) भोजन का वहन
(iii) कार्बन डाइऑक्साइड का वहन
(iv) ऑक्सीजन का वहन
उत्तर - (ii) भोजन का वहन
2. स्त्रियों में यौवनारम्भ की आयु होती है
(i) 10-12 वर्ष
(ii) 12-16 वर्ष
(ii) 16-20 वर्ष
(iv) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर - (ii) 12-16 वर्ष
3. आवर्धन के मान में ऋणात्मक चिन्ह क्या दर्शाता है -
(i) प्रतिबिंब वास्तविक है
(ii) प्रतिबिंब सीधा है
(iii) प्रतिबिंब आभासी है
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (i) प्रतिबिंब वास्तविक है
4. समजात अंगों का उदाहरण है
(i) हमारा हाथ तथा कुत्ते के अग्रपाद
(ii) हमारे दाँत तथा हाथी के दाँत
(iii) आलू एवं घास के उपरिभूस्तारी
(iv) उपर्युक्त सभी
उत्तर - (iv) उपर्युक्त सभी
Class 10 Science Objective question PDF download
रिक्त स्थान, सही विकल्प, सही जोड़ी, एक वाक्य में उत्तर, क्लास 10th के और भी अधिक ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पढ़ने के लिए आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके पीडीएफ डाउनलोड करें उस पीडीएफ में आपको काफी सारे ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन देखने को मिलेंगे।
एक टिप्पणी भेजें