Important question class 10th science 2021 MP board
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी study gro वेबसाइट पर, आज हम आपके लिए क्लास 10th साइंस सब्जेक्ट के Important question लेकर आए जो MP board 2021 की परीक्षाओं के लिए जरूर याद करें यह Important question 2 नंबर में पूछे जाने वाले science के important question है
अगर आप भी कक्षा दसवीं के स्टूडेंट हैं तो आप विज्ञान के यह महत्वपूर्ण प्रश्नों को जरूर याद करें जो एमपी बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए Important question है
Important question class 10th science 2021
Q.1- मेंडलीफ की आवर्त सारणी से आप क्या समझते हो?
Q.2- गुणसूत्र क्या है?
Q.3- गुणसूत्रों के कार्य एवं महत्व लिखिए?
Q.4- विद्युत चुंबकीय प्रेरण से आप क्या समझते हो?
Q.5- हाइड्रोकार्बन क्या है उदाहरण देकर समझाइए?
Q.6- गर्भ निरोधक युक्तियां अपनाने के क्या कारण हो सकते हैं?
Q.7- एल्केन, एल्कीन एवं एल्काइन से आप क्या समझते हैं?
Q.8- "एक ओम प्रतिरोध" से क्या समझते हो?
Q.9- ओम का नियम लिखिए?
Q.10- अनुवांशिकता क्या है?
Q.11- मेंडल के प्रभाविता के नियम को समझाइए?
Q.12- प्रतिस्थापन अभिक्रिया किसे कहते हैं?
Q.13- किसी चालक का प्रतिरोध किन किन कारकों पर निर्भर करता है ?
Q.14- हाइड्रोजनीकरण क्या है इसका औद्योगिक अनुप्रयोग क्या है?
Q.15- मेंडल का पृथक्करण का नियम समझाइए?
Q.16- दिखंडन बहु विखंडन से किस प्रकार भिन्न है?
Q.17- विद्युत धारा के उष्मीय प्रभाव के अनुप्रयोग लिखिए?
Q.18- ताजे दूध का pH मान 6 होता है दही बन जाने पर इसके pH मान में क्या परिवर्तन होगा?
Q.19- सहसंयोजक बंध किसे कहते हैं?
Q.20-आसवित जल विद्युत का चालक क्यों नहीं होता, जबकि वर्षा का जल होता है?
एक टिप्पणी भेजें